Indore pelt stone: Coronavirus की जांच करने गई Medical team पर पथराव, चौतरफा निंदा | वनइंडिया हिंदी

2020-04-02 2

Two women doctors were injured on Wednesday in Indore when a team of health officials was pelted with stones while they were trying to trace a person who had come into contact with a COVID-19 patient earlier, police said. The incident occurred in Taat Patti Bakhal area when the team of five was trying to find out the whereabouts of the person.

स्वास्थ्य विभाग की एक महिलाकर्मी ने पुलिस को बताया कि बुधवार को एक पॉजिटिव के कॉन्टेक्ट की हिस्ट्री मिली थी। वे उसे देखने के लिए वहां गए थे। टीम ने जैसे ही उसके बारे में पूछना शुरू किया तो सामने से आए कुछ उपद्रवियों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। टीम कुछ समझ पाती इसके पहले ही चेहरे पर रुमाल बांधकर कई लोग आ गए और चिल्लाते हुए पत्थर मारने लगे।

#Coronavirus #COVID-19 #IndiaLockdown #IndoreStonePelting

Videos similaires